पंजवारा. प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम का चर्चा रविवार पूरे बाजार में छाया रहा. इस दौरान खास कर उन लोगों को को काफी पछतावा आ रहा था, जो किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये थे. कई स्थानीय लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम जिला के और प्रखंड में आयोजित करने को लेकर पहल करने की बात कही.
वहीं शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सहयोगी रहे स्थानीय ऊं कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र-छात्रओं द्वारा अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ की गयी फोटोग्राफी बच्चों के जुबान पर छायी रही. शनिवार को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिप अध्यक्ष और अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लग गयी. मालूम हो कि विदाई गीत गाने के बाद एक बारगी पूरा माहौल गमगीन हो गया था.
सारे लोगों की आंखें नम हो गयी. इसके बाद छात्र प्रियंका सिंह, रिचा, सुनिभा शर्मा, वंदना, शबनम, लक्खी, अलका, सिया, आरती, वर्षा, शालिनी, ज्वाला, बिंदी, मनीषा, स्नेहलता, प्रभा रानी, खुशबू, उमा भारती,तन्नु, कुमारी प्रेरणा, खुशी रानी, शालू, हीरा मणी, सोनी छात्र कुंदन, अंकित, राजकुमार, नितेश मोदी, देवनारायण, प्रदीप, इंद्रजीत, सुनील, केशव, साकेत, शंकर, रोशन, सरस्वती साक्षी, संजय, सरस्वती भरती, विकास पासवान, प्रियांशु, मोहम्मद रईस, नयनजीत, हेमंत, कुमार गौरव, सुमन कुमार, सरस्वती भारती, शैलेश कुमार, मंतोश कुमार, आरव राज सहित अन्य बच्चों ने जिप अध्यक्ष व अधिकारियों से आग्रह किया प्लीज सर एक फोटो आपके साथ खिंचवाना चाहते हैं.