बौंसी : ऐतिहासिक पवित्र पापहरणी सरोवर की संरक्षित मछलियों की जाल लगा कर अज्ञात चोरों ने बड़े पैमाने पर चोरी कर ली. घटना सोमवार रात की है. जब अंधेरे का फायदा उठा कर चोर मछली निकालने में कामयाब रहे.
सुबह जब आसपास के दुकानदार वहां आये तो सरोवर में जाल देख कर तुरंत इसकी सूचना बौंसी थाने को दी. मोके पर पहुंची पुलिस ने जाल व उसमें फंसी मछलियों को जब्त कर रख दिया. वहीं इस घटना की जानकारी जिला पर्यटन पदाधिकारी ललित कुमार सिंह को मिलने पर उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी. कहा कि पापहरणी की मछलियों संरक्षित हैं व इसे मारना कानूनन अपराध है.