13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे होम गार्ड के जवान

बांका: संविधान निर्माण के बाद से अब तक कई बार धाराओं में संशोधन किया गया तो क्या बिहार गृह रक्षा वाहिनी की सेवा स्तर में सुधार के लिए संविधान की धाराएं संशोधित नहीं की जा सकती? उक्त बातें गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने बुधवार को […]

बांका: संविधान निर्माण के बाद से अब तक कई बार धाराओं में संशोधन किया गया तो क्या बिहार गृह रक्षा वाहिनी की सेवा स्तर में सुधार के लिए संविधान की धाराएं संशोधित नहीं की जा सकती? उक्त बातें गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई बांका के अध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव ने बुधवार को समाहरणालय द्वार पर धरना प्रदर्शन के दौरान कही. मालूम हो कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्य अपनी पांच सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन पर जुटे हुए हैं.

प्रथम चरण में काला बिल्ला लगाकर कार्य करना, द्वितीय चरण में राज्य भर के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन व तृतीय चरण में अपनी मांगों के समर्थन व समस्याओं के निदान के लिए पटना में विशाल महारैला का निर्धारण 13 अप्रैल को किया गया है.जिसमें सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि संविधान की धारा (5) में एक से पांच तक समता के अधिकार को शामिल किया गया है.

धारा(21) में समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार व धारा(39) में प्रत्येक नर नारी के जीवन यापन के लिए सरकारी की जवाबदेही है. इसके बावजूद आजादी के करीब 67 बीतने के बाद भी सरकार इस ओर उदासीन हैं. बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की प्रमुख मांगों में प्रशिक्षित होम गार्ड को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, प्रखंड से राज्य तक रिक्त 80,000 पदों पर 50 प्रतिशत होम गार्ड की सीधी नियुक्ति किये जाने, सेवानिवृत्ति की अवधि 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने व सेवानिवृत्ति के बाद तीन लाख सहायता राशि,दैनिक मजदूरी को महंगाई के अनुरूप बढ़ाने व यात्र भत्ता को 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये व दैनिक जलपान के लिए 50 रुपये दिये जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. धरना-प्रदर्शन में अवध किशोर यादव, उमेश गुप्ता,महेश प्रसाद यादव, सिकंदर ठाकुर,धनंजय प्रसाद यादव, पूरण पंडित, श्रीधर पंडित,घनश्याम साह, हीरालाल ठाकुर, भतृहरि मंडल, जयप्रकाश यादव, बेनी कुमार झा, सच्चिदा पासवान सहित अन्य होम गार्ड जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें