11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण

धोरैया : दी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को धोरैया पहुंच धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. किसानों को धान बेचने में होने वाली समस्याओं के मद्देनजर अध्यक्ष ने अहिरो गोदाम पहुंच वहां की स्थिति का अवलोकन किया. गोदाम के भरे रहने की स्थिति में किसानों को होने वाली भारी परेशानी […]

धोरैया : दी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को धोरैया पहुंच धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. किसानों को धान बेचने में होने वाली समस्याओं के मद्देनजर अध्यक्ष ने अहिरो गोदाम पहुंच वहां की स्थिति का अवलोकन किया. गोदाम के भरे रहने की स्थिति में किसानों को होने वाली भारी परेशानी को देखते हुये अध्यक्ष श्री सिंह ने एसएफसी डीएम से भी दूरभाष पर बात की.

अध्यक्ष ने एसएफसी डीएम से अविलंब एसआइओ बनवाकर धान उठवाने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने बताया कि खूले छत के नीचे रखे धान को ढ़ंकने का निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी को दिया गया है. किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिये वे कृत संकल्पित हैं. अध्यक्ष ने कहा कि दो-चार दिनों में धान उठाव का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

क्रय केंद्र के निरीक्षण उपरांत अध्यक्ष ने किसान जागरण मंच के सदस्यों के साथ भी बैठक आहूत कर किसानों को विभिन्न स्तर पर होने वाली समस्याओं को जाना. मौके पर मंच के प्रवक्ता सह मुखिया संघ के अध्यक्ष परवेज अख्तर, मास्टर जहांगीर, मुर्शीद आलम, पंकज सिंह, मो हासीम, बिट्टु सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें