विधायक ने कहा कि जब तक हमारे किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक जिला एवं राज्य का विकास संभव नहीं है. इसके लिए किसानों को चाहिए कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठायें.
अमरपुर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर जो अनुदान दिया जा रहा है, उसका लाभ उठा कर उन्नत कृषि कर अधिक से अधिक पैदावार का लाभ उठाएं. यांत्रिकीकरण मेले में पावर टेलर-2, डीजल पंप-5, रोटावेटर-1, कल्टीवेटर-1, धातु कोठी-15, सिंचाई पाइप लपेटा-48 सेट, सिंचाई पाइप स्प्रींकल-5 सेट, पावर थ्रेसर-1, जीरो टीलेज-1 सहित कुल 79 कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी. इनका मूल्य लगभग 20 लाख होता है. इसमें से किसानों को 5.55 लाख की राशि अनुदान में मिली. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, आत्मा निदेशक अरविंद कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कृषि कार्यालय के कर्मी सुजीत वत्स, मो. रिजवान सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.