फोटो 21 बांका 6 : धरना पर बैठे जागरण मंच के सदस्य.प्रतिनिधि, धोरैया हम ना सहेंगे, हम तो कहेंगे दिल की बात का नारा बुलंद करते हुए प्रखंड स्तर पर हो रही अनियमितता के विरोध में किसान जागरण मंच के सदस्यों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सिंह ने की. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों को होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. धरना में मुख्य रूप से उपस्थित किसान जागरण मंच के प्रवक्ता परवेज अख्तर ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अगर धान खरीदारी में पारदर्शिता स्पष्ट नहीं की गयी एवं किसानों का धान नहीं लिया गया तो मंच जोरदार आंदोलन चलायेगा. प्रवक्ता ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह यहां के किसान आत्महत्या तो नहीं करेंगे बल्कि प्रखंड परिसर में सारा धान लाकर जला देंगे. धरना कार्यक्रम के माध्यम से इंदिरा आवास, खाद बीज वितरण, बढ़ती मंहगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार का ध्यान आकृष्ठ कराने की बात कही गयी. धरना के उपरांत मंच के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ सोनिया ढ़नढ़ननियां को सौंपा. मौके पर यूवा नेता शहादत हुसैन, राजद नेता पप्पू यादव, मुखिया शरीफ अंसारी, पैक्स अध्यक्ष धीरज सिंह, छोटू सिंह, मो. अलाउद्दीन, फिरोजा खातुन, गुलाम रसूल, हुरो दास, नुर मोहम्मद, रूखसाना खातून, सूरज सिंह, पपलू महोली, इकरामुल हक, बुटन सिंह, पंकज सिंह, रामवृक्ष मंडल, कुमोद यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
समस्याओं को लेकर किसान जागरण मंच ने दिया धरना
फोटो 21 बांका 6 : धरना पर बैठे जागरण मंच के सदस्य.प्रतिनिधि, धोरैया हम ना सहेंगे, हम तो कहेंगे दिल की बात का नारा बुलंद करते हुए प्रखंड स्तर पर हो रही अनियमितता के विरोध में किसान जागरण मंच के सदस्यों ने शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement