बांका नगर पंचायत के नौनीहारी वार्ड से शनिवार सुबह अहिंसा संवाद यात्रा निकलेगी. संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए तारा मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए स्वराजपीठ के सक्रिय कार्यकर्ता भोला प्रसाद यादव,त्रिवेणी मंडल,परमानंद सिंह सहित अन्य ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बांका नगर भ्रमण एवं दूसरे सत्र में तारा मंदिर परिसर में अहिंसा शांति संगोष्ठी का आयोजन होना है. मालूम हो कि स्वराज पीठ ट्रस्ट गुड़गांव के सौजन्य से बांका जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गांधी शांति मित्र अहिंसा संवाद यात्रा विगत 22 फरवरी से बौंसी, कटोरिया, चांदन, बेलहर एवं फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में शांति संदेश देते हुए शुक्रवार शाम को नौनीहारी गायत्री शक्ति पीठ पहुंचा. शांति यात्रा में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं का दल नगर भ्रमण एवं संगोष्ठी में भारी संख्या में भाग लेंगे.
नौनीहारी से निकलेगी अहिंसा संवाद यात्रा
बांका नगर पंचायत के नौनीहारी वार्ड से शनिवार सुबह अहिंसा संवाद यात्रा निकलेगी. संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ता शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए तारा मंदिर परिसर पहुंचेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए स्वराजपीठ के सक्रिय कार्यकर्ता भोला प्रसाद यादव,त्रिवेणी मंडल,परमानंद सिंह सहित अन्य ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement