19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्रय केंद्र को सुचारु रूप से चलाया जाय

फोटो : 23 बीएएन 60 : धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कटोरिया/ चांदन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर के प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव बबीता शर्मा उपस्थित थीं. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव […]

फोटो : 23 बीएएन 60 : धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, कटोरिया/ चांदन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर के प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव बबीता शर्मा उपस्थित थीं. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने की. कार्यक्रम के उपरांत महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम से प्रखंड विकास पदाधिकारी राम पुकार यादव की अनुपस्थिति में एक ज्ञापन जीपीएस नवीन कुमार जमुआर को सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि यूरिया खाद की कमी एवं वितरण व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाय, धान खरीद में समुचित उठाव की व्यवस्था हो एवं महंगाई को देखते हुए समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये. खाद्य सुरक्षा योजना में छुटे हुए लाभुकों को कार्ड उपलब्ध करा कर वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय. प्रखंड अंतर्गत सुदूर गांवों में सिंचाई की व्यवस्था की जाय एवं पेयजल की प्रयाप्त व्यवस्था हो. कटोरिया प्रखंड को अनुमंडल घेषित किया जाय, प्रखंड के अधिकांश गांवों में बिजली नही पहुंची है. विभाग को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया जाय एवं केंद्र सरकार द्वारा घोषित बीपीएल परिवारों को 800 सौ रुपये में गैस कनेक्शन मिलने की स्थानीय इंडेन गैस एजेंसी द्वारा कनैक्सन देने में मनमानी पर रोक लगायी जाय. इस मागों को पूरा नही होने पर आगे भी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर श्याम यादव, इरसाद अंसारी, जलील अंसारी, नागेश्वर यादव, रंजन ठाकुर, शंकर दास, कमल दास, मोहम्मद सलीम खान, फकरे आलम, जहली खैरा सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें