घटना की सूचना पर प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमार, एसडीओ शिव कुमार पंडित, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
डीसीएलआर ने बताया कि सूचना के आधार पर अवैध शराब दुकान में छापेमारी करने गये थे. जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा इनके साथ मारपीट और धक्का मुक्की की गयी. इस दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया. मौके से लौटने के दौरान असामाजिक तत्वों ने इनके गाड़ी पर पथराव भी किया. जिसमें विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ. प्रभारी एसपी शशि शंकर कुमार, एसडीओ श्री पंडित, एसआई वसंत सिंह आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं.