10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने सुनी फरियाद

प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में 179 मामलों का हुआ निष्पादन चांदन/ कटोरिया/ जयपुर : भागलपुर प्रक्षेत्र के कमिश्नर आरएल चौंग्थू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कटोरिया प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त आर एल चोंग्थू , स्थानीय भाजपा विधायक सोनेलाल हेंब्रम, संयुक्त आयुक्त आरएन पाण्डेय, डीएम साकेत […]

प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में 179 मामलों का हुआ निष्पादन
चांदन/ कटोरिया/ जयपुर : भागलपुर प्रक्षेत्र के कमिश्नर आरएल चौंग्थू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कटोरिया प्रखंड परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त आर एल चोंग्थू , स्थानीय भाजपा विधायक सोनेलाल हेंब्रम, संयुक्त आयुक्त आरएन पाण्डेय, डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभुकों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया गया.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का चेक वितरण समारोह में शामिल किया गया. कन्या विवाह शिविर का उद्घाटन कमिश्नर श्री चौंग्थू, बांका डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्य प्रकाश, विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. जनता दरबार में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर कतारबद्घ ढंग से आवेदन दिया. आवेदनों को संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु भेजा गया. शिविर को संबोधित करते हुए विधायक श्री हेंब्रम ने कहा कि इस क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति से कमिश्नर को अवगत कराते हुए कटोरिया को अनुमंडल का दर्जा देकर क्षेत्र के सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की. श्री चौंग्थू ने कहा कि वे सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं.
बीडीओ रामपुकार यादव ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्र म में लोगों की भारी भीड़ लगी. जनता दरबार में प्रथम श्रेणी से दसवीं पास किये छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति की राशि का चेक वितरित कर किया गया. इस दौरान 286 आवेदन सुनवाई हेतु प्राप्त हुआ. इसमें आपूर्ति 82, राजस्व 40, शिक्षा 3, सामाजिक सुरक्षा 56, ग्रामीण विकास 9, पीएचइडी 7, बाल विकास 5, आरटीपीएस 1, एलडीएम 1, मेडिकल 2, 10 नि:शक्तों को डॉक्टरी परीक्षण कर मौके पर पेंशन देने का काम शुरू किया गया. बिजली 11, भु-अजर्न 7 , पुलिस 6, डीसीएलआर 2, रेलवे 1, कृषि 2, जिला गव्य 6, बीडीओ 38, पशुपालन 1, किसान सहित अन्य आवेदन की सुनवाई करते हुए 179 मामले का निष्पादन किया गया शेष आवेदन के जल्द निष्पादन के आश्वासन दिये गये.
इस मौके पर डीएम साकेत कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार, इडीएस धीरेंद्र कुमार झा, डीएफओ, डीएसओ विनोद ठाकुर, जिला भूर्जन पदाधिकारी रामाशंकर कुमार, ओएसडी डीपी शाही, सीएस कृष्णदेव सिंह, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ रामपुकार पोद्दार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, डीएसपी पीयूष कांत, बीडीओ रामपुकार यादव, पुलिस निरीक्षक मुकेश्वर प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बेलहर थानाध्यक्ष अनिल पासवान, सूइया ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत के अलावे सैप व बीएमपी जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें