21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जविप्र दुकान की जांच करने बीडीओ गये तो, डीलर फरार

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत मंझलीकुशाहा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार परमानंद यादव के दुकान पर बीडीओ दुनिया लाल यादव, पंचायत सचिव राजकिशोर प्रसाद ने ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को छापामारी की. बीडीओ को देखते ही डीलर दुकान बंद कर फरार हो गये. ज्ञात हो कि मंझलीकुशाहा के ग्रामीण खाद सुरक्षा […]

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत मंझलीकुशाहा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार परमानंद यादव के दुकान पर बीडीओ दुनिया लाल यादव, पंचायत सचिव राजकिशोर प्रसाद ने ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को छापामारी की. बीडीओ को देखते ही डीलर दुकान बंद कर फरार हो गये. ज्ञात हो कि मंझलीकुशाहा के ग्रामीण खाद सुरक्षा अधिनियम के उपभोक्ता ने डीलर के विरुद्ध लिखित शिकायत बीडीओ से की थी. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण अल्पसंख्यक उपभोक्ता सगुन खातून, बीबी खातून, अवरूख खातून, बीबी अख्तरी खातून, सुलेखा खातून के अलावे अन्य 20 की संख्या में उपभोक्ता प्रखंड मुख्यालय में आकर डीलर की मनमानी तथा प्रतिमाह खाद्यान्न नहीं देने, उचित मूल्य से ज्यादा पैसा लेने, वजन कम देने, मिट्टी तेल में भी भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसके बाद बीडीओ पंचायत सचिव को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे, लेकिन डीलर फरार हो गया. बीडीओ दुकान की जांच तो नहीं कर पाये करीब दो घंटा वहां रहने पर भी डीलर वापस नहीं आया. बीडीओ ने बताया कि डीलर के साथ-साथ एमओ के काले कारनामों का उजागर करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बांका, जिला पदाधिकारी बांका को इस संबंध में लिख कर सूचना दी जायेगी. साथ ही उपभोक्ता का अनाज अवैध रूप से बेचने वाले दो व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें