7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान पैक्स में ही बेचें धान

बांका. किसान पैक्स के माध्यम से ही अपने धान को बेचें. यहां उनको पूरी और अच्छी कीमत मिलेगी. इसकी जानकारी देते हुए बांका भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनके द्वारा एक अहम फैसला लिया गया. उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि पूर्व में पैक्स को मिले […]

बांका. किसान पैक्स के माध्यम से ही अपने धान को बेचें. यहां उनको पूरी और अच्छी कीमत मिलेगी. इसकी जानकारी देते हुए बांका भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनके द्वारा एक अहम फैसला लिया गया. उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि पूर्व में पैक्स को मिले अधिप्राप्ति लक्ष्य के रकम के विरुद्ध 40 प्रतिशत का सीसी किया गया था. नियम के अनुसार पैक्स अध्यक्ष उस 40 प्रतिशत राशि से मात्र दस लाख रुपये तक का भुगतान किसानों को कर सकते थे. इसके बाद उस दस लाख के धान को एसएफसी में जमा कर एडवाइस को बैंक में जमा कर राशि की निकासी के बाद किसानों को आगे का भुगतान कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार के उस निर्णय के बाद यह फैसला बदला गया है. इसमें केंद्रीय सरकार ने इस बार अधिप्राप्ति की समय सीमा को 15 अप्रैल से घटा कर 28 फरवरी तक किया है. समय सीमा कम होने के बाद शुक्रवार को यह फैसला लिया गया कि पैक्स अध्यक्ष अपने 40 प्रतिशत की राशि को एक मुश्त निकाल सकते हैं. उस राशि की धान अधिप्राप्ति होने के बाद अगली किस्त का भुगतान होगा. क्या कहते हैं अध्यक्ष केंद्र सरकार ने आम जनता सहित किसानों को अच्छे दिन का सपना दिखायी थी लेकिन यह सपना किस प्रकार से पूरा हो रहा है यह सभी के सामने है. पिछले साल तक धान की अधिप्राप्ति 15 अप्रैल तक होती थी लेकिन इस बार 28 फरवरी तक ही समय रखा गया. इसके बाद फैसला लेते हुए पैक्स अध्यक्ष अब 40 प्रतिशत की राशि निकाल सकते हैं. जितेंद्र सिंह, को-ऑपरेटिव चेयरमैन,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें