जयपुर: ओपी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के न्यू प्राथमिक विद्यालय रूपामारण में ग्रामीणों ने 30 जनवरी को रसोइया रूम सहित विद्यालय में ताला जड़ा था. ग्रामीणों की शिकायत थी कि एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं चलता है व प्रभारी प्रधानाध्यापिका लेट से विद्यालय आती हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रधानाध्यापिका की इस तरह की मनमानी को देख कर विद्यालय में ताला लगाया गया. इसके बाद तीन फरवरी को बीडीओ राम पुकार यादव विद्यालय पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर विद्यालय का ताला खुलवाया. मौके पर जयपुर पंचायत के सीआरसीसी चिरंजीवी कुमार भी मौजूद थे.
बीडीओ ने शिक्षा समिति के सचिव गौरी देवी को एमडीएम चलाने का भार सौंपा और प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी को एमडीएम चलाने के लिए चेक काट कर देने का आदेश दिया. विद्यालय में दो महिला शिक्षिका ही है. एक सहायक शिक्षिका सुनीता कुमारी है. ग्रामीण ईश्वर यादव, वालेश्वर यादव, मानदेव यादव, शालीग्राम यादव सहित अन्य ग्रामीणों की मांग है कि इस विद्यालय में एक शिक्षक की जरूरत है.