* सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी से हुआ खुलासा
बांका : सरकारी नौकरी की चाहत में लोग कुछ भी दावं पर लगा देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब समाजसेवी सह लोजपा नेता जवाहर लाल पासवान ने सूचना अधिकार के तहत जो जानकारी इकट्ठा की वो चौकानेवाले हैं. उन्होंने प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि काफी वर्षो से शिक्षक की पहली पत्नी मृतका चिंतू मीनू के नाम पर नौकरी कर रही है.
वहीं इनका देवर श्याम फूल कुमार भी अमरपुर में नाम बदल कर फरजी तरीके से शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने बौंसी व अमरपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से आवेदन देकर शिकायत की है.
आवेदक अमरपुर के जवाहर लाल पासवान ने बताया कि 1999 में ही चिंतू मीनू की मौत हो गयी है. उसके पति अरविंद दास ने दूसरी शादी मीना से कर उसे चिंतू मीनू बनाकर नौकरी करवा रहे हैं. जानकारी के अनुसार चिंतू मीनू का सर्विस रिकार्ड पर स्थायी पता सिंहनान है. वहीं स्व चिंतू मीनू के पिता रतन लाल दास सरैया हाट दुमका के हैं.
वहीं विरमा पश्चिमी टोला अमरपुर में अध्यापक के पद पर श्याम फूल बभनगामा बाराहाट के रहनेवाले हैं. वे फरजी आवासीय प्रमाण पत्र दिलीप कुमार लौगांय तेलिया फुल्लीडूमर नाम के बनवा कर नौकरी कर रहे है. जिसकी शिकायत अमरपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गयी है.
* देवर–भाभी अवैध रूप से कर रहे शिक्षक की नौकरी
* बीइओ को मिली शिकायत
* मृतका के नाम पर फरजी नौकरी कर रही मीना कुमारी
* नाम बदल कर नौकरी कर रहा श्याम फूल