बांका : जल्द ही जिला कोषागार का अपना भवन होगा. मंगलवार को डीएम दीपक आनंद ने समहारणालय परिसर में कोषागार भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
ज्ञात हो अभी तक कोषागार भवन अंबेदकर चौक पर किसी अन्य विभाग के भवन में चल रहा था. 80 लाख की लागत से कोषागार भवन का निर्माण कराया जायेगा. जो लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा. यह भवन पूर्णरूपेण कंप्यूटरीकृत व आधुनिक होगा.
इस मौके पर डीएम श्री आनंद ने कहा कि कोषागार भवन के निर्माण हो जाने से सभी सरकारी कर्मी को लाभ मिलेगा. इस मौके पर डीडीसी रमेश कुमार रंजन, वरीय समाहर्ता अब्दुर रज्जाक सहित भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.