बांका : शांतिपूर्वक हुई परीक्षा बांका. शहर के पुलिस लाइन के निकट स्थित माइक्रो यूनिक कंप्यूटर सेंटर में बुधवार को बीपीएससी पीटी का 21वां फाइनल टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया.
मालूम हो कि वर्तमान में जहानाबाद में वरीय समाहर्ता पद पर स्थापित ललित सिंह द्वारा सेंटर पर बीपीएससी की तैयारी के लिए पढ़ाई प्रारंभ एक वर्ष पूर्व से की गयी है. आयोजित टेस्ट परीक्षा निदेशक रजिक राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
परीक्षा सामान्य ज्ञान पर आधारित थी. इसमें कौशल कुमार यादव ने 136 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 132 अंक लेकर रणधीर कुमार चौधरी द्वितीय एवं मो. जिसान 125 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे. टेस्ट में सफल छात्र-छात्राओं को 30 जनवरी को सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी एमयुसीसी निदेशक राजिक राज ने दी.