बाराहाट/पंजवारा/धोरैया. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का एक साथ सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाया गया.अभियान में पूर्व तय कार्यक्रम के मुताबिक पंचायत प्रभारी की देख रेख में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान पंजवारा, लौढि़या खुर्द, रणगांव, बाराहाट सहित सभी पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया.
मौके पर पार्टी के पंचायत के अध्यक्ष ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. इस दौरान प्रभारी निरोज झा, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंचौधरी, पंजवारा पंचायत के अध्यक्ष दीपक मंडल, रणगांव पंचायत के अध्यक्ष जवाहर पंजियारा, प्रभारी राजीव कुमार सिंह, लौढि़या खुर्द पंचायत में धनंजय मांझी, मनीष कुमार, सुनील चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार सदस्यता अभियान क ो गति देने के मद्देनजर मंगलवार को पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह धोरैया प्रखंड सदस्यता प्रभारी राखाल सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभियान चलाया. इस क्रम में प्रखंड के रणगांव, भेलाय व पैर पंचायत में करीब भाजपा के छह सौ नये सदस्य बनाये गये. सदस्यता प्रभारी ने बताया कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में विजय का पताका लहराने हेतु भाजपा कार्यकर्ता कृतसंकप्लित हैं. मौके पर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम चौहान, देवशरण पंजियारा सहित अन्य उपस्थित थे.