बांका. 65 वें बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप एसएम मोइनुल हक कप के उद्घाटन के दौरान पर्यटन मंत्री डा. जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि बांका का सौभाग्य है, जो इस तरह के आयोजन के लिए बिहार फुटबॉल संघ ने स्वीकृति दी. जिले में पहली बार चैंपियनशिप कप कराया जा रहा है. इसमें विभाग द्वारा भरपूर सहयोग दिया जायेगा, ताकि खिलाडि़यों एवं टीम के पदाधिकारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना ना पड़े. सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इसमें हिस्सा लेकर वह जिले का मान-सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे. हमलोग जनता के चौकीदार हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग रहेगा. विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि जिले को बिहार फुटबॉल संघ द्वारा नये साल का तोहफा दिया गया है. इसकी सफलता के लिए सबों का सहयोग जरूरी है. बिना सहयोग के इतने बड़े आयोजन को पूरा नहीं किया जा सकता है.
आयोजन में विभाग देगा भरपूर सहयोग : मंत्री
बांका. 65 वें बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप एसएम मोइनुल हक कप के उद्घाटन के दौरान पर्यटन मंत्री डा. जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि बांका का सौभाग्य है, जो इस तरह के आयोजन के लिए बिहार फुटबॉल संघ ने स्वीकृति दी. जिले में पहली बार चैंपियनशिप कप कराया जा रहा है. इसमें विभाग द्वारा भरपूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement