बांका : कंबल वितरण करते बैंक के चेयरमैन बांका. अमरपुर प्रखंड के इंगलिश मोड़ और मकदुम्मा गांव में दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बांका भागलपुर बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कंबल वितरण को लेकर अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. मौके पर तीन सौ कंबल का वितरण किया. इस दौरान पैक्स अध्यक्ष शंकर सिंह, वार्ड मेंबर आनंद देव, बासूदेव शर्मा, झूलना सिंह, राजेश सिंह, छोटे लाल, मुन्नु सिंह, मो मीनू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.