बांका. समाहरणालय के डीएम सभा कक्ष में शनिवार को आपूर्ति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता डीएम साकेत कुमार ने की. क्षेत्र के लोगों के बीच सरकार द्वारा चलायी जा रही अंत्योदय समेत अन्य योजनाओं के लिए खाद्यान्न उठाव व वितरण ससमय करने का निर्देश एसएफसी डीएम को दिये.
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अक्तूबर व नवंबर माह का खाद्यान्न उठाव कर लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. इस कार्य में कोताही बरते जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिले के जिन प्रखंडों में अब तक खाद्यान्न उठाव का वितरण नहीं किया गया है वहां एक सप्ताह के अंदर उठाव कर इसका वितरण सुनिश्चित करें. कहा कि क्षेत्र के विभिन्न पैक्सों के माध्यम से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ कर इसका रिपोर्ट समर्पित करें. सरकार द्वारा जिले को दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.
वहीं उन्होंने कहा कि डीबीबीएल योजना के तहत गैस उपभोक्ता द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें. इस कार्य में पीछे रह रहे कटोरिया इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर से स्पष्टीकरण की पृच्छा की गयी. डीएम ने 31 दिसंबर तक हर हाल में 60 प्रतिशत का लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिये. इस मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी राम शंकर कुमार, ओएसडी डीपी शाही, एडीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.