फोटो 25 बांका : 11 सड़क किनारे लगा बोर्ड बांका. जिले में मनरेगा की योजना में लूट मची हुई है. पंचायत के जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी मनरेगा की राशि को दुधारू गाय समझ बैठे है. यहां कागज पर ही कई योजना को देखा कर राशि की निकासी कर ली जाती है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत कई गांवों में यह योजना को चलायी गयी थी. 2011 व 2012 में पास हुए इस योजना को हर हाल में मार्च 2013 तक पंचायत कार्य को पूरा करना था. तीन दर्जन से अधिक योजना पंचायत में चलायी गयी थी. इसमें एक दर्जन से अधिक योजना अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. करमा पंचायत के ग्रामीणों के अनुसार प्राय: सभी गांवों में तो योजना चलायी गयी थी, लेकिन सभी गांवों में दो तीन योजना अब तक अधूरा पड़ा हुआ है. लोगों का कहना है कि कई ऐसे योजना है, जिसका आधा से ज्यादा कि राशि का निकासी पंचायत प्रतिनिधि व रोजगार सेवक ने निकासी कर ली है. कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि करमा पंचायत की मुखिया आशा चौधरी ने बताया कि पंचायत के खाते में कई माह से राशि नहीं मिली है. इसके कारण कई योजना अधूरा पड़ा हुआ है. पैसा मिलने के बाद ही कार्य को पूरा किया जायेगा. जितनी राशि हमें मिली थी उससे ज्यादा का काम हो चुका है. कहते हैं डीडीसी राशि के अभाव में बहुत सारा काम अधूरा है. राशि आने के बाद काम को आगे बढ़ाया जायेगा. प्रदीप कुमार, डीडीसी, बांका
BREAKING NEWS
नहीं बनी सड़क, दो लाख मजदूरों के नाम पर हुई निकासी
फोटो 25 बांका : 11 सड़क किनारे लगा बोर्ड बांका. जिले में मनरेगा की योजना में लूट मची हुई है. पंचायत के जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी मनरेगा की राशि को दुधारू गाय समझ बैठे है. यहां कागज पर ही कई योजना को देखा कर राशि की निकासी कर ली जाती है. मालूम हो कि प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement