Advertisement
50 हजार युवा करेंगे 2015 में मतदान
बांका : 2015 के विधानसभा चुनाव में 50 हजार युवा मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए निर्वाचन विभाग को प्रविष्टि प्राप्त हो गयी है. अब कुछ ही दिनों में इन मतदाताओं को पहचान पत्र देने की कवायद तेज कर दी जायेगी. इसके लिए विधिवत टेंडर निकाल कर यह काम निजी कंपनी को […]
बांका : 2015 के विधानसभा चुनाव में 50 हजार युवा मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए निर्वाचन विभाग को प्रविष्टि प्राप्त हो गयी है. अब कुछ ही दिनों में इन मतदाताओं को पहचान पत्र देने की कवायद तेज कर दी जायेगी. इसके लिए विधिवत टेंडर निकाल कर यह काम निजी कंपनी को सौंप दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में इन युवाओं द्वारा अपने पहले मतदान के साथ ही अपने भविष्य को चुनने का भी अधिकार प्राप्त हो जायेगा.
50 हजार आयी प्रविष्टियां
निर्वाचन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 50 हजार नये मतदाता के प्रपत्र प्राप्त हो गये हैं. इसके लिए अब वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य में पूरे निर्वाचन विभाग ने लगातार एक माह तक पसीना बहाया. जिसके लिए सभी बूथ पर बीएलओ की तैनाती की गयी थी, वहीं इन बीएलओ को घर-घर भेजा गया था. इसके बाद यह आंकड़ा प्राप्त हो पाया है.
अभी तक हटाये गये आठ हजार नाम
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक मतदाता सूची से आठ हजार नाम हटाये गये हैं. यह प्रक्रिया अभी जारी है. अवर निर्वाची पदाधिकारी मो गजाली ने बताया कि यह प्रक्रिया बहुत ही जटिल है. जिसमें सभी बीएलओ को सावधानी बरतने को कहा गया है. जिसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा भी कड़ा निर्देश दिया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि अब नये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी चुनाव में कर पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement