27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि यांत्रिकरण मेले बिके 12 लाख के यंत्र

फोटो: 28 बांका 3, 4: कृषि मेले में जिप अध्यक्ष व डीडीसी एवं मेले में खरीदारी करते किसान – दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का हुआ उदघाटन- आज मेले का आखिरी दिन – उदघाटन के दिन 65 कृषि यंत्र की हुई बिक्री प्रतिनिधि, बांकाशहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण […]

फोटो: 28 बांका 3, 4: कृषि मेले में जिप अध्यक्ष व डीडीसी एवं मेले में खरीदारी करते किसान – दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का हुआ उदघाटन- आज मेले का आखिरी दिन – उदघाटन के दिन 65 कृषि यंत्र की हुई बिक्री प्रतिनिधि, बांकाशहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले का शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार ने उदघाटन किया. उदघाटन के मौके पर जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थी. दो दिवसीय कृषि मेले के प्रथम दिन लगभग 65 से अधिक अनुदानित मूल्य के कृषि यंत्र की खरीदारी क्षेत्र के किसानों ने की. खरीदे गये यंत्र में ट्रैक्टर 6, पॉवर टेलर 10, रोटावेटर 2, डीजल पंपसेट 16, कल्टीवेटर 8, चारा काटने वाला मशीन 3, धातु कोठी 3 व सिंचाई पाइप 17 यूनिट की खरीद की गयी. मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि आपके मेहनत से लोगों को भोजन नसीब होता है, आप किसान भाई इस मेले का लाभ ले. और अपने खेतों में तकनीक का इस्तेमाल करें. वहीं जिप अध्यक्ष ने कहा कि कृषि विभाग के तरफ से इस मेले का आयोजन किया जाना किसानों को लाभ मिल रहा है. किसान अपने खेतों में मेहनत के बल पर सोना उपजा रहें है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मेले के पहले दिन 12 लाख 67 हजार 3 सौ रुपये की खरीदारी की गयी. वहीं इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रघुवर साहू ने किसानों को अच्छी उपज की जानकारी दी. इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, पौधा संरक्षण निरीक्षक, जिले के सभी किसान सलाहकार सहित अन्य पदाधिकारी व सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें