प्रतिनिधि, बांका बिहार सरकार में अफसरशाही के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोरचा ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर धरना दिया. जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था, घूसखोरी, भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना देकर सरकार और जिलाधिकारी को आगाह किया गया कि इसको जल्द से जल्द खत्म किया जाये अन्यथा जिले के गरीब, आम जनों को जोड़ कर जन आंदोलन किया जायेगा.
इस अवसर पर युवा मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व विधायक कटोरिया राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि इंदिरा आवास, कबीर अंत्येष्टि में हो रहे घोटालों में सुधार नहीं होगा तो कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का घेराव किया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पार्षद विष्णु चक्रवर्ती ने कहा कि नीतीश कुमार के हाल के दौरे में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया. अध्यक्षता कर रहे श्री पांडेय ने कहा कि गरीबों को छल करने में जिस प्रकार बिहार सरकार क्रूर बनते जा रही है आने वाले दिनों में बिहार की जनता इसका जवाब देंगी. इस अवसर पर युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडेय, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री अभिनव पुनीत, मीरा जायसवाल, गुंजन यादव, बुल्ला यादव, सीपी ठाकुर, बबलू, राजेश निराला, सविता देवी, राजेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह, रवि चौधरी, गौतम ठाकुर, विजय चौधरी, देवनंदन पंडित, गोपाल साह, अभिनव, अंकित, सौरभ, सुबोध सहित अन्य उपस्थित थे.