बांका : शहर के जगतपुर मुहल्ला से चार दिन पूर्व में शौच के लिए निकली युवती जब देर रात घर नहीं लौटी, तो युवती के मां ने थाना में आवेदन देकर मुहल्ले के ही 6 लोगों पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.
शुक्रवार को युवती शादी कर टाउन थाना पहुंची. पुलिस युवती को कोर्ट में पेश करने के बाद मेडिकल के लिए ले गयी. इस संबंध में एसआइ मणी कुमारी ने बताया कि युवती के मां द्वारा मुहल्ले के ही 6 लोगों पर अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें युवती शादी कर थाना पहुंच है युवती के परिजन को इसकी सूचना दे दी गयी है.