अमरपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह बांस बल्ले लगाकर बंदी किया. बंद का नेतृत्व प्रखंड भाजपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा व नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र साह कर रहे थ़े बंदी के दौरान बस स्टैंड, गोला चौक, हटिया चौक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था
कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार के बैंक पोस्ट ऑफिस, प्रखंड कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालय को बंद कर दिया गया. इस बंदी से बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक अमरपुर, यूको बैंक कौशलपुर, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अमरपुर, कोपरेटिव बैंक अमरपुर, डाकघर अमरपुर, सहित बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय पूर्णरूपेण प्रभावित रहा. इससे करीब 12 से 15 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बस स्टैंड पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सिकंदर प्रसाद सिंह, गोला चौक पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह व रेफरल अस्पताल में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. यात्री पैदल चलने को विवश थ़े. भाजपा कार्यकर्ताओं को थानाध्यक्ष नागेंद्रनाथ ओझा ने गिरफ्तार कर उन्हें पीआर बांड पर रिहा कर दिया.
बंदी में प्रखंड उपाध्यक्ष अनंत कुमार, प्रेमशंकर भगत, फुलकुमार तिवारी, चन्द्रभानू, मृत्युंजय शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, कैलाश प्रसाद यादव, सहदेव साह, बासुकी भगत, जयप्रकाश ठाकुर, नीलांबर प्रसाद साह, मनोज मिश्र, राजेश कुमार शर्मा, शंभुशरण पांडेय, राघवेन्द्र प्रसाद सिंह, जयजय राम ईश्वर, अरूण कुमार ठाकुर, हलधर दास, सच्चिदानंद यादव, मुकेश कुमार, हीरालाल दास, ओंकार मिश्र, गणोश प्रसाद साह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थ़े
* जदयू ने बंद को असफल करार दिया
अमरपुर : प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा मंगलवार को किए गये राज्यव्यापी बंदी को असफल करार दिया है. छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा है कि भाजपा की ओर से आहूत बंदी पूर्णरूपेण विफल रहा. जदयू के जिला महासचिव अरुण राय ने कहा कि जनता को अभी भी नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है. इस मौके पर जदयू नेता पंकज दास, पवन पंजियारा, अमृत राज, आनंद कुमार, अंजनी कुमार, अभिनव कुमार, राकेष रोषन सहित कार्यकर्ता मौजूद थ़े