19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉस यंत्र से जुड़ेगा जन-वितरण प्रणाली 16 से डीलरों काे दिया जायेगा प्रशिक्षण

बांका : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत पॉस (प्वाइंट ऑफ सेल) यंत्र से खाद्य वितरण 15 अगस्त से पहले शुरू हो जायेगी. इससे पहले सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानि डीलरों को पॉस यंत्र संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इस बाबत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग […]

बांका : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत पॉस (प्वाइंट ऑफ सेल) यंत्र से खाद्य वितरण 15 अगस्त से पहले शुरू हो जायेगी. इससे पहले सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यानि डीलरों को पॉस यंत्र संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. इस बाबत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने डीएम को लिखित रूप से निर्देश जारी कर दिया है. जिले में सभी 11 प्रखंड के करीब 773 डीलरों को पॉस यंत्र संचालन के लिए 16 जुलाई से प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण मुख्य रूप से 16, 17 व 18 जुलाई को आयोजित किया जायेगा.

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जाना है. पॉस यंत्र से खाद्य वितरण की व्यवस्था लागू होने के बाद आधार कार्ड व अंगूठा का निशान लगाने के बाद उपभोक्ता को तय मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा.
यह सुविधा काफी हाइटेक होगा. गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरण संबंधित पूरी जानकारी ऑटोमेटिक अपडेट रहेगा. इस व्यवस्था में डीलर की मनमानी नहीं चलेगी. लिहाजा, इस व्यवस्था को जल्द लागू करने के लिए प्रशिक्षण व यंत्र की सुविधा जल्द डीलर को दी जायेगी.
प्रशिक्षण की समय-सीमा
अमरपुर व बांका के डीलरों का प्रशिक्षण 16 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा. जबकि बाराहाट, बौंसी, बेलहर व चांदन प्रखंड का प्रशिक्षत 16 से 17 जुलाई तक निर्धारित है. धारैया फुल्लीडुमर, रजौन व शंभूगंज का प्रशिक्षण 17 जुलाई को होगा. जबकि कटोरिया प्रखंड के डीलरों को 17 से 18 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जायेगा. दरअसल, जिन प्रखंडों में डीलरों की संख्या अधिक है वहां दो, तीन तिथि को अलग-अलग ग्रुप में डीलरों को प्रशिक्षित किया जायेा.
सुदूर इलाके में नेटवर्क क्षमता का होगा विस्तार
जिले के सुदूर, सीमावर्ती, पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में मोबाइल टावर की संख्या कम रहने की वजह से पॉस यंत्र संचालन में कठिनाई हो सकती है. इसके लिए ऐसे पीडीएस को चिह्नित करते हुए शत प्रतिशत नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित किया जायेगा. साफ निर्देश दिया है कि यह व्यवस्था लागू होने के साथ नेटवर्क क्षमता का विस्तार सुनिश्चित किया जाना है. प्रचार-प्रसार के माध्यम से नयी सुविधा की दी जायेगी जानकारी : पॉस यंत्र एक नयी व्यवस्था है. जो पहली बार पीडीएम में दिखेगी. इसके लिए उपभोक्ता को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पूरी जानकारी दी जायेगी. विभाग ने फ्लैक्स, रेडियो जिंगल, नुक्कड़ नाटक व डुगडुगी बजाकर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है.
प्रशिक्षण के लिए चिह्नित प्रखंडवार डीलर की संख्या
अमरपुर- 81
बांका- 80
बाराहाट- 60
बौंसी- 74
बेलहर- 67
चांदन- 62
धोरैया- 72
कटोरिया- 87
फुल्लीडुमर- 53
रजौन- 70
शंभूगंज- 67

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें