14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब चिकित्सकों का काटा गया वेतन

बांका : देर आने वाले व अनुपस्थित रहने वाले सदर अस्पताल के आठ से नौ चिकित्सकों पर गाज गिरी. साथ ही सीएस डा. सुधीर कुमार महतो ने अनुपस्थित दिन के हिसाब से वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है. सदर अस्पताल में इलाज […]

बांका : देर आने वाले व अनुपस्थित रहने वाले सदर अस्पताल के आठ से नौ चिकित्सकों पर गाज गिरी. साथ ही सीएस डा. सुधीर कुमार महतो ने अनुपस्थित दिन के हिसाब से वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कुछ मरीजों ने चिकित्सकों की अनुपस्थित को लेकर सीएस से शिकायत की. शिकायत पर सीएस ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान कर्तव्य से डा. सलाउद्दनी, डा. लक्ष्मण पंडित, डा. दिलीप कुमार, डा. अमिष कुमार, डा. कुमार सौरभ, डा.धर्मवीर भारती, डा. शैल झा सहित अन्य चिकित्सक अनुपस्थित थे.
इसके अलावा दो और चिकित्सकों को देर से आने की वजह से अनुपस्थित करार दे दिये गये. वहीं सीएस की इस कार्रवाई से सदर अस्पताल में हड़कंप का माहौल देखा गया. सीएस ने उपस्थित पंजी की भी जांच की, जिसमें कई चिकित्सक कई दिनों से अनुपस्थित थे.
स्पष्टीकरण लेने से डॉक्टर ने किया इंकार
शंभुगंज : सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में नियुक्त आयुष चिकित्सक डॉ आलमगीर के द्वारा पैसा लेकर अवैध रूप से हड्डी टुटे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर प्लास्टर व इलाज करने के मामले में जांचोपरांत दोषी पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा.
लेकिन आयुष चिकित्सक ने जवाब देने की बात तो दूर स्पष्टीकरण रिसिव करने से इंकार कर बिना सूचना के अस्पताल से फरार हो गये हैं. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोषी आयुष चिकित्सक के हर हरकत की सूचना सीएस को देकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.
ड्यूटी से गायब थीं एएनएम, वेतन काटा
बाराहाट. अक्सर विवादों में घिरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चिकित्सा कर्मियों के एक बार फिर ड्यूटी से गायब होने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलांबर नीलय ने केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. केंद्र पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पाया कि मौके पर सुशांति देवी लेबर रूम में ड्यूटी पर तैनात थी.
जबकि राजकुमारी देवी बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब थी. अधिकारी ने मौके पर ही उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी करते हुए अगले 24 घंटे के अंदर एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा है. जांच के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जांच को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें