Advertisement
ट्रैक्टर के धक्के से 10 वर्षीया बच्ची की मौत
रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के कैथा गांव के समीप ट्रैक्टर धक्के से 10 वर्षीय उषा कुमारी की मौत हो गयी. मृतिका कैथा ग्राम निवासी सुरेश यादव की पुत्री बताया जा रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार चांदन नदी स्थित कैथा रामपुर घाट पर बालू चोरी करने की नीयत से एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को […]
रजौन : रजौन थाना क्षेत्र के कैथा गांव के समीप ट्रैक्टर धक्के से 10 वर्षीय उषा कुमारी की मौत हो गयी. मृतिका कैथा ग्राम निवासी सुरेश यादव की पुत्री बताया जा रहा है. प्राप्त समाचार के अनुसार चांदन नदी स्थित कैथा रामपुर घाट पर बालू चोरी करने की नीयत से एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर गया था इसी बीच पुलिस की गाड़ी आते देख वह आनन-फानन में भागने लगा. इसी दौरान बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में बच्ची आ गयी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ पीटा. मारपीट से ट्रैक्टर चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस की मदद से जख्मी चालक को रजौन अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. जख्मी चालक मेघू यादव का पुत्र बताया जाता है . समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ी था. इस संबंध में रजौन थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement