बांकाः दहेज की मांग करने वाले सिपाही पति पर पर पत्नी ने महिला थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर थाना क्षेत्र के इसाकचक निवासी गणोश मिश्र ने अपनी पुत्री ज्योति कुमारी की शादी शंभूगंज थाना क्षेत्र के करसोप निवासी आनंद मोहन ठाकुर के पुत्र जयंत कुमार के साथ की थी. जयंत झारखंड के गोडा में सिपाही के पद पर कार्यरत है.
शादी के बाद सिपाही व उसके परिवार के सदस्यों ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर घर से निकालने की बात कहने लगे. लड़की ने अपने पिता को सारी बात बता दी. लड़की के पिता ने भी इतनी मोटी रकम देने से इनकार कर दिया.
इसी बात पर परिवार वालों ने लड़की के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता महिला थाना में आवेदन देकर पति जयंत कुमार ठाकुर,ससूर आनंद मोहन ठाकुर, सास मनोरमा देवी, देवर हेमंत ठाकुर, सुमंत ठाकुर के खिलाफ नाम दर्ज प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.