शंभूगंज : थाना क्षेत्र के रामचुआ पंचायत अंतर्गत बड़ी खजूरी में रवितार को सरपंच राणा प्रताप सिंह के समक्ष शपथ पत्र पर प्रेमी व प्रेमिका के पिता द्वारा शादी की सहमति को लेकर किये गये हस्ताक्षर के साथ ही गांव में जारी तनाव समाप्त हो गया है. दोनों परिवार के सदस्य तीन जून को शादी की तैयारी में जुट गये हैं.
तारापुर स्थित उल्टा महादेव स्थान में हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी. जानकारी के अनुसार बड़ी खजुरी के कपिल राम की पुत्री गुड़िया कुमारी व गांव के ही ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र पांडव कुमार मंडल के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. एक सप्ताह पूर्व पांडव कुमार मंडल गुड़िया को अपने घर ले आया.
गुड़िया के पिता उसकी शादी पांडव से कराने को तैयार थे लेकिन पांडव के पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. ज्ञात हो कि गुड़िया जहां गरीब घर की है वहीं पांडव अपना खुद का उद्यम करता है व समृद्ध परिवार से है. गुड़िया के पिता कपिल राम ने अपनी गरीबी व लोक -लाज की दुहाई देते हुए गांव के पंचायत प्रतिनिधि, नेताओं व पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की.
शंभूगंज प्रखंड जदयू के युवा अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश सिंह व ग्रामीण प्राइवेट शिक्षक त्रिवेनी सिंह की पहल पर व एसपी पुष्कर आनंद के सहयोग से दोनों के पिता इस शादी के लिए तैयार हुए.