धोरैया/ फुल्लीडुमरः जिले के धोरैया में सात व फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में आग लगने से छह घर जल गये.धोरैया अंचल क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के कैथोनी गांव में बुधवार की दोपहर आग लगने से सात घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी में लाखों के संपत्ति के क्षति का अनुमान है. गांव के ही अशोक मंडल के घर से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते बगल के मनोज मंडल, फंटूश मंडल, राजेश मंडल, मीना देवी, रूदल मंडल तथा कैलाश मंडल के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया.
जिससे घर में रखा अनाज, कपड़ा व बरतन सभी जलकर स्वाहा हो गये. अग्निशामक वाहन तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां, मुखिया मजहर हुसैन आदि ने गांव पहुंच पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना तथा इसकी सूचना सीओ को दी. सीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी सहायता राशि मुहैया कराई जायेगी. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर पंचायत के हथियापाथर गांव में आग लगने से छह घर जल कर राख हो गये.
सूचना मिलने पर पंचायत के हल्का कर्मचारी गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक बाल मुकुंद दास, थाना प्रभारी धीरज कुमार, सअनि सुरेश प्रसाद दल बल के साथ गांव पहुंचे. अगलगी में सिकंदर मंडल, योगेंद्र मंडल, अशोक मंडल, राजेंद्र मंडल, राजेश कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह का घर जल गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घर में रखे अनाज, कपड़े, बरतन सहित सभी समान जल गये. ग्रामीणों ने कुएं में मशीन लगा कर आग पर काबू पाया. हल्का कर्मचारी ने अगिA पीड़ित परिवारों से अंचलाधिकारी के नाम आवेदन लेकर जांच प्रतिवेदन कार्यालय में दे दिया है.