शंभुगंज : अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पकार भलुआ गांव में अवैध बालू उत्खनन कर अनियंत्रित गति से भाग रहे ट्रैक्टर के धक्के से गांव के ही सावो देवी पति स्व रामरूप यादव की मौत हो गयी. वहीं सूइया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर लेटवा गांव में मंगलवार की सुबह सात बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचल कर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. इधर श्याम बाजार सरूआ पथ पर मंगलवार को सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
Advertisement
बांका : हादसों में तीन की मौत
शंभुगंज : अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पकार भलुआ गांव में अवैध बालू उत्खनन कर अनियंत्रित गति से भाग रहे ट्रैक्टर के धक्के से गांव के ही सावो देवी पति स्व रामरूप यादव की मौत हो गयी. वहीं सूइया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर लेटवा […]
प्रखंड क्षेत्र के पकार भलुआ गांव में अवैध बालू उत्खनन कर अनियंत्रित गति से भाग रहे ट्रैक्टर के धक्के से गांव के ही एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व बालू माफिया ट्रैक्टर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी सावो देवी पति स्व रामरूप यादव को सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत
से आक्रोशित
बांका : हादसों में…
ग्रामीणों ने जलानी पथ पर भलुआ गांव के पास सड़क को जाम कर दिया. घंटों देर तक सड़क जाम रहने के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराते हुए जाम को हटाया. मृतका सावो देवी अपना वृद्धा पेंशन की राशि निकासी करने यूको बैंक गुलनी कुशाहा आयी थी, जहां से पैसा निकासी कर वो पैदल अपना घर जा रही थी. इस क्रम में पौकरी बदुआ नदी बालू घाट से बालू का अवैध उत्खनन कर जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को धक्का मार दिया. विदित हो कि थाना से पौकरी बदुआ नदी घाट की दूरी करीब 25 किलोमीटर से भी ज्यादा रहने के कारण बालू माफिया इस घाटों पर दिन रात बालू का अवैध उत्खनन करते हैं.
बालू का अवैध उत्खनन करने के बाद इस वाहनों की गति इतनी तेज रहती है कि रास्ते के लोग भी भय व दहशत में रहते हैं. बालू की अवैध उत्खनन करने की सूचना पर जब तक पुलिस वहां पहुंचती है, तो बालू माफिया अपना सूचना तंत्र की मदद से पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके से भाग जाते हैं. इधर मृतक महिला की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद मृतक महिला सावो देवी के पुत्र के बयान पर ट्रैक्टर चालक, ऑनर व बालू माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement