बांका से परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव जमुआ लौट रहा था राजेश
Advertisement
ट्रक की चपेट आने से छात्र की मौत, दो जख्मी
बांका से परीक्षा देकर बाइक से अपने गांव जमुआ लौट रहा था राजेश फुल्लीडुमर : बांका सदर थाना क्षेत्र के बांका- बेलहर मुख्य मार्ग के गोड़ा बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के जमुआ ग्रामवासी […]
फुल्लीडुमर : बांका सदर थाना क्षेत्र के बांका- बेलहर मुख्य मार्ग के गोड़ा बाजार के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार बेलहर थाना क्षेत्र के जमुआ ग्रामवासी करीब 21 वर्षीय राजेश कुमार सिंह अपने सहयोगी परीक्षार्थी शत्रुघ्न कुमार व राहुल कुमार के साथ बाइक से अपने गांव जमुआ पार्ट टू तब परीक्षा देने बांका आर रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही ईंट लदी एक ट्रक की चपेट में आने जाने से तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार घना कोहरा होने के कारण बाइक चालक राजेश की चादर ट्रक में फंस गयी, और बाइक सवार तीन में एक राजेश कुमार सिंह ट्रक के चक्का के नीचे आ गया. जिससे उनकी मौत पर हो गयी.
अन्य दोनों बाइक सवार छात्र को भी गंभीर चोटें आयी है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बांका पुलिस को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जबकि अन्य दो बाइक सवार युवक का स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज किया गया. थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया. आगे उन्होंने बताया है कि ट्रक का चालक व खलासी घटनास्थल पर से फरार हो गया. इस मामले में मृतक के भाई रामप्रवेश सिंह पिता जलधर प्रसाद सिंह ने थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
घटना के बाद दो घंटे सड़क रहा जाम
सुबह सबेरे बांका बेलहर मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद घटनास्थल गोड़ा बाजार में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया. करीब दो घंटे तक स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया. बाइक पर सवार जख्मी परीक्षार्थी राहुल कुमार ने मोबाइल पर घटना की जानकारी मृतक परिजनों को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे मृतक परिजन एवं जिप अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए जाम को हटाया. तब तक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement