19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से एएसआइ जख्मी

बाराहाट : वाहन जांच के दौरान सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिस पदाधिकारी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस जवानों ने जख्मी एएसआई जयराम मिश्रा को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उनका इलाज करवाया. जहां से चिकित्सक ने […]

बाराहाट : वाहन जांच के दौरान सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिस पदाधिकारी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस जवानों ने जख्मी एएसआई जयराम मिश्रा को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उनका इलाज करवाया. जहां से चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी मिली है कि पुलिस अधिकारी का मायागंज में गहन चिकित्सा करने के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

वाहन जांच में शामिल अन्य पुलिस जवानों ने घटना के संबंध में बताया कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बौंसी की तरफ से एक स्कार्पियो वाहन में कुछ लोग शराब के साथ जा रहे हैं. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रवेश भारती के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के समीप एएसआई के नेतृत्व में अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल आरंभ कर दी गयी. इस दौरान भागलपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एसएसआई को सीधे ठोकर मार दिया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी सड़क पर गिर गये और उनके नाक से काफी खून बहने लगा.

आनन-फानन में मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने उन्हें अस्पताल लाया जहां उनका प्रारंभिक इलाज किया गया. इस दौरान अफरा-तफरी का लाभ उठाते हुए उक्त ट्रक चालक मौके से वाहन के साथ फरार हो गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने ट्रक का पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के महाराणा हाट के समीप से वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि वहां भी चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

खास बातें
प्रखंड मुख्यालय के समीप हुई दुर्घटना
घायल एएसआइ को भागलपुर किया गया रेफर
सूचना पर एएसआइ को भेजा गया था
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो से शराब की खेप लायी जा रही है. सूचना के बाद वाहन की तलाशी के लिए एएसआइ के नेतृत्व में पुलिस बल को भेजा गया था. वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक ने एएसआइ को ठोकर मार दी. एएसआइ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस मामले में ट्रक को जब्त करते हुए वाहन मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रवेश भारती, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें