जुटे पुलिस अधिकारी व ग्रामीण. लोक-संवाद कार्यक्रम में क्राइम कंट्रोल पर मंथन
Advertisement
बालू व शराब मामले पर नहीं होगी पैरवी
जुटे पुलिस अधिकारी व ग्रामीण. लोक-संवाद कार्यक्रम में क्राइम कंट्रोल पर मंथन एसडीपीओ ने साफ शब्दों में कहा कि बालू व शराब के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की मदद या पैरवी संभव नहीं है. कटोरिया : डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर शनिवार को कटोरिया थाना परिसर में लोक-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. […]
एसडीपीओ ने साफ शब्दों में कहा कि बालू व शराब के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की मदद या पैरवी संभव नहीं है.
कटोरिया : डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर शनिवार को कटोरिया थाना परिसर में लोक-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने की. बैठक में पुलिस पदाधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों के बीच क्राइम-कंट्रोल के साथ-साथ कई अहम बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई. एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता ने लोक-संवाद कार्यक्रम में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस व पब्लिक में फ्रैंडली रिलेशन स्थापित करने के लिये थाना पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं फरियादियों को सम्मानपूर्वक बैठायें, पानी पिलायें,
फिर उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनें. उन्होंने फरियादियों को हर संभव संतोषजनक सहयोग का भी आश्वासन दिया. एसडीपीओ ने साफ शब्दों में कहा कि बालू व शराब के मुद्ये पर किसी भी प्रकार की मदद या पैरवी संभव नहीं है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बैंक, एटीएम या बाजार में कहीं भी संदिग्ध या असामाजिक तत्वों के देखे जाने या किसी भी प्रकार की वारदात होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की. ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ने क्राइम कंट्रोल के लिये बाजार में सीसीटीवी लगाने की जरूरत बतायी. पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग रखी.
एसडीपीओ ने छठ के बाद अभियान चलाने का आश्वासन दिया. पैक्स अध्यक्ष सह जिला पार्षद पति चंद्रशेखर गुप्ता ने चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग रखी. व्यवसायी विनोद चौधरी ने बाजार में ऑटो व छोटी गाडि़यों की अवैध पार्किंग की समस्या एवं उससे होने वाली परेशानियों को रखा. संतोष केशरी ने बस स्टैंड के निकट महिला-पुरूष यात्रियों की सुविधा के लिये शौचालय व पेशाबघर की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग रखी.
इस मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, मुन्ना भगत, सौरव सिंह, संतोष केशरी, अशोक कुमार केशरी, राजीव केशरी, राजीव कुमार गुप्ता, महेश चौधरी, अरविंद चौधरी, मो जैनुल, मो निजाम अंसारी, नरेश तांती, विनोद चौधरी, पंकज गुप्ता, अशोक चौधरी, गुड्डु साह, मनोज कुमार साह, कौशलेश गुप्ता, सूइया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद, पवन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, रंजीत मिश्रा, देवकुमार राम, सअनि अशोक कुमार सिंह, लालकांत मिश्र आदि मौजूद थे.
शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग
पैक्स अध्यक्ष सह जिला पार्षद पति चंद्रशेखर गुप्ता ने चोरी छिपे अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग रखी. व्यवसायी विनोद चौधरी ने बाजार में ऑटो व छोटी गाडि़यों की अवैध पार्किंग की समस्या एवं उससे होने वाली परेशानियों को रखा. संतोष केशरी ने बस स्टैंड के निकट महिला-पुरूष यात्रियों की सुविधा के लिये शौचालय व पेशाबघर की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement