चांदन डैम का जलस्तर 500 फीट पर पहुंचा, बारिश से नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ने की आशंका
Advertisement
तटबंध की सुरक्षा पर अभियंता दें ध्यान : डीएम
चांदन डैम का जलस्तर 500 फीट पर पहुंचा, बारिश से नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ने की आशंका बौंसी : लगातार हो रही बारिश से डैम का जलस्तर मंगलवार को 500 फीट हो गया है. इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह ने दी. मंगलवार देर शाम उन्होंने बताया कि चांदन डेम से […]
बौंसी : लगातार हो रही बारिश से डैम का जलस्तर मंगलवार को 500 फीट हो गया है. इसकी जानकारी सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता कौशल किशोर सिंह ने दी. मंगलवार देर शाम उन्होंने बताया कि चांदन डेम से पानी स्पील करना शुरू कर दिया है. अभी .1 पानी स्पील हो रहा है. वहीं लगातार बारिश होने से डैम में पानी बढ़ रहा है. वहीं झारखंड मधुपुर, देवघर, गिरीडीह, जामताड़ा में अगर मंगलवार देर रात तक बारिश होती रही, तो तीन फीट तक पानी ऊपर बढ़ सकता है. पांच फीट अगर पानी स्पील करने लगा, तो बांका शहर सहित जिले के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.
मालूम हो कि 500 फीट के बाद पानी स्पिलवे के माध्यम से चांदन नदी में आने लगता है. मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से जहां चांदन जलाशय के पानी का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं प्रखंड क्षेत्र के तालाबों और पोखरों में भी पानी भर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. दूसरी और सुखनिया, चिर और भलजोर नदी में करीब 4 फीट पानी की वृद्धि बतायी जा रही है. जानकारी हो की 1995 में चांदन जलाशय से 14 फीट पानी स्पील किया था ,जिसकी वजह से बांका के नीचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. साथ ही बांका को जोड़ने वाला चांदन पुल बाढ़ की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया था. वही पिछले 7 दिन पहले 2 दिनों तक हुई लगातार मूसलाधार बारिश से चानन का तटबंध चांदन पुल के पास कटने लगा था. जानकारों की माने तो यह वारिस झारखंड के मधुपुर,देवघर,जामतारा सहित अन्य झारखंड के इलाकों में हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि चांदन जलाशय में झारखंड क्षेत्र से ही बारिश का पानी जमा होता है. अगर लगातार इस तरह की बारिश होती रही तो बाढ़ की आशंका बढ़ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement