बांका : थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर में घटित डकैती कांड में संलिप्त ज्यादातर अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. कांड उद्भेदन के लिए गठित विशेष टीम ने अब तक सात डकैतों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. डकैती के दौरान लूट की राशि में से 26 हजार की बरामदगी भी हुई है. हालांकि, अबतक मास्टर माइंड अमोद यादव फरार चल रहा है.
कुख्यात भैरव सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है. बुधवार को एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कांड का उद्भेदन करते हुए घटना की पूरी जानकारी सार्वजनिक की. एसपी ने कहा कि डकैती कांड को शातिर गिरोह ने अंजाम दिया था. जल्द ही मुख्य आरोपित पुलिस के कब्जे में होगा. धराये गये भैरव सिंह व बोदल पासवान पूर्व से भी कई कांडों में संलिप्त रहा है. बांका सहित झारखंड के देवघर जिला में विभिन्न कांडों को लेकर इसपर प्राथमिकी दर्ज है. आरोपितों ने कई राज पुलिस के सामने खोला है.
इसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि विगत 26 अगस्त को डकैती कांड को अंजाम दिया गया था. अवधेश चौधरी के यहां काम करने वाला राज मिस्त्री संजय पंडित ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. उधर, एसपी ने बताया कि जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित जायेगा.