कार्रवाई. 25 जून को कपड़ा व्यापारी से अपराधियों ने लूट लिये थे 70 हजार
Advertisement
लूट मामले में आठ अपराधी धराये
कार्रवाई. 25 जून को कपड़ा व्यापारी से अपराधियों ने लूट लिये थे 70 हजार खुदरा कपड़ा व्यवसायियों से लूट मामले में आठ शातिर अपराधियों को किशनगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार. किशनगंज : कपड़ा व्यवसायियों से लूट मामले में आठ शातिर अपराधियों को किशनगंज पुलिस ने एक विशेष […]
खुदरा कपड़ा व्यवसायियों से लूट मामले में आठ शातिर अपराधियों को किशनगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर विभिन्न जगहों से किया गिरफ्तार.
किशनगंज : कपड़ा व्यवसायियों से लूट मामले में आठ शातिर अपराधियों को किशनगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर विभिन्न जगहों से धर दबोचा. विगत 25 जून रविवार ईद की पूर्व संध्या कोचाधामन के कन्हैयाबाड़ी में किशनगंज के एक कपड़ा व्यापारी से 70 हजार रूपये की लूट के मामले को कुछ लोगों ने अंजाम दिया था़ जिसके बाद किशनगंज पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू कर दिया. किशनगंज पुलिस ने आठ व्यक्ति को अनुसंधान के क्रम में हिरासत में लेकर मामले का उद्भेदन किया़
रविवार को टाउन थाना में एसडीपीओ कामिनी वाला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मौजाबाड़ी निवासी खुदरा कपड़ा व्यापारी मो हुसैन उर्फ हसन ने इस साजिश को मौजाबाड़ी निवासी एनुल, मतीन, टिंकू शर्मा एवं महीनगांव निवासी मजेबुल, जियाउल हक, मो हलीम व मंसूर आलम के साथ मिल कर अंजाम दिया़ खुदरा कपड़ा व्यापारी मो हुसैन किशनगंज के थोक कपड़ा व्यापारी से माल खरीदता था़ 25 जून को अपना बकाया रूपये के तगादे में किशनगंज का थोक कपड़ा व्यापारी मो हुसैन के पास गया था़ तगादा कर वहां से निकलते ही मो हुसैन ने लुटरों के गिरोह को इसकी सूचना दे दी़ जिसके बाद इन सातों ने मिल कर कन्हैयाबाड़ी कोचाधामन के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया़ एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ किशनगंज थाने में कांड संख्या 261/17, 250/17 तथा 171/17 के तहत तीन मामले दर्ज है़ बहादुरगंज थाने में 161/17 एवं कोचाधामन 106/17 के तहत मामला दर्ज है़ वहीं जियाउल हक के खिलाफ नौगछिया थाने में एक मजेबुल के खिलाफ औरंगाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है एवं वह जेल भी जा चुका है़ सुश्री वाला ने बताया कि ये सभी शातिर अपराधी है तथा इनकी पहले भी कई मामलों में संलिप्तता है़ पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि पहले कई आपराधिक गतिविधियों में इन लोगों की संलिप्तता है़ पुलिस ने इन लोगों के पास से 20 हजार नकदी, एक धारदार हथियार, हसुआ व आठ मोबाइल जब्त किये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement