कटोरिया : ऑटो दुर्घटना के शिकार अशोक मंडल के पीड़ित परिजन गुरुवार को मुआवजे की मांग को लेकर बीडीओ प्रेम प्रकाश से मिले. मृतक के पुत्र टिंकू मंडल ग्राम दौलतपुर गोपीडीह थाना जसीडीह (देवघर) ने बताया कि उसका परिवार काफी गरीब है. प्रशासनिक स्तर पर आपदा प्रबंधन या सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा राशि प्रदान की जाय. परिजनों की मांग पर बीडीओ ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिया.
इस मौके पर मुखिया पति वासुदेव पंडित के अलावा बुढ़वातरी गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि गत बुधवार को अशोक मंडल अपनी पत्नी, पुत्र, साला व सास के साथ शादी समारोह में शामिल होने बुढ़वातरी गांव जा रहा था. कठौन रेलवे ओवरब्रिज के निकट चालक द्वारा संतुलन खोने के कारण ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. अशोक मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी सास कुसमी देवी का एक पैर टूट गया. इस घटना को लेकर पीड़ित परिजन गहरे शोक में डूबे हैं.