दुखद. हादसों का दिन रहा सोमवार, अलग-अलग दुर्घटनाओं में गयी चार लोगों की जान
Advertisement
शादी के तीन दिन बाद ही वाहन ने कुचला
दुखद. हादसों का दिन रहा सोमवार, अलग-अलग दुर्घटनाओं में गयी चार लोगों की जान औरंगाबाद सदर : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामाबांध व चतरा मोड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना में युवक के पिता गंभीर रूप से […]
औरंगाबाद सदर : शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामाबांध व चतरा मोड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना में युवक के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मरनेवाले युवक की पहचान बबलू साव निवासी करमा भगवान टोले गोविंदचक के रूप में हुई है. उसके पिता बुधु साव जख्मी हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बबलू साव अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल से साले की शादी में शरीक होकर गांव लौट रहा था. चतरा मोड़ के आगे बढ़ते ही एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बबलू साव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि, उसके पिता बुधु साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही बबलू साव की शादी अंबा थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में हुई थी. अपने साला की शादी में शामिल होकर पिता के साथ घर लौट रहा था. इधर, मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दी है. हालांकि, घटना का अंजाम देनेवाला वाहन भागने में सफल रहा.
ऑटो पलटा, नौ जख्मी
अंबा. माली थाना क्षेत्र के माली-कुटुंबा पथ के कुरगाईं गांव के समीप ऑटो पलटने से नौ लोग जख्मी हो गये. घायलों में छह महिलाएं, एक पुरुष, एक युवक व एक किशोरी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा विशुनपुर गांव के बली पासवान के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था. महिलाएं व अन्य परिवार गृह प्रवेश के लिए जल उठा कर पुनपुन नदी से लौट रहे थे. इसी क्रम में कुरगांई गांव के समीप ऑटो पलट गया. इस घटना में गांव की जगमनीया देवी 60 वर्ष, शोभा देवी 65 वर्ष, तेतरी देवी 38 वर्ष, शारदा देवी 35 वर्ष, रिना देवी 30 वर्ष, शिवरसनी देवी 48 वर्ष, पूनम कुमारी 14 वर्ष, जितेंद्र पासवान 42 तथा राकेश कुमार 16 वर्ष जख्मी हो गये. सभी घायल लोगों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में कराया गया. आस-पास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोड़ पर ऑटो असंतुलित हो गया, जिसके कारण दुर्घटना हुई.
साले की शादी से अपने पिता के साथ लौट रहा था बबलू साव, पिता बुधु साव भी हुए घायल
मेहंदी का रंग छूटने के पहले ही उजड़ गया सविता का सुहाग
औरंगाबाद नगर : जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूरी पर करमा भगवान टोले गोविंदचक गांव है. जहां पर दो दिन पहले तक बुधु साव के घर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा था. नाते-रिश्तेदार के लोग शादी की खुशी में मगन थे. लेकिन, ईश्वर की नजर बुधु साव की खुशी पर लग गयी. हुआ यह कि खुशी के गीत की जगह सोमवार को घर से रोने-चिल्लाने की आवाज निकलने लगी. लोग बेसुध होकर रो चिल्ला रहे थे. किसी के माथे पर पानी डाला जा रहा था, तो किसी का दांत छुड़ाने में लोग लगे हुए थे. कारण यह था कि बुधु साव ने अपने सबसे छोटा पुत्र बबलू साव की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरा गांव में सविता के साथ की थी. शनिवार को चौथारी की रस्म पूरी होने के बाद रविवार को बबलू अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल गया हुआ था. सोमवार को शादी का रस्म समाप्त होने के बाद अपना गांव पिता के साथ लौट रहा था. इसी क्रम में एक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण बबलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, बुधु साव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, सविता के हाथ में लगी मेहंदी का रंग भी नहीं छुटा भी नहीं था कि मांग का सुहाग उजड़ गया. अपने पति के शव से लिपट कर सविता रो चिल्ला रही थी. चार मई को ही बबलू की शादी धूमधाम के साथ हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement