पीड़ित महिला की शिकायत के बाद एसपी ने दिया दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश
Advertisement
विधवा का किया यौन शोषण, दो हिरासत में
पीड़ित महिला की शिकायत के बाद एसपी ने दिया दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश औरंगाबाद नगर : वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के साथ-साथ यौन शोषण करने का मामला गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पहुंचा. इस दौरान एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित रिसियप थाने […]
औरंगाबाद नगर : वर्षों तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के साथ-साथ यौन शोषण करने का मामला गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पहुंचा. इस दौरान एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित रिसियप थाने के खैरा निवासी संतोष सिंह व गया जिले के कोच थाने के जैतिया निवासी राणा सिंह को ऑफिस में बुलवाया. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी को दोनों व्यक्तियों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही, एसपी ने निर्देश दिया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को जेल भेज दें.
मामला यह है कि शोभा देवी नामक महिला की शादी वर्ष 2003 में परिजनों ने रफीगंज थाना क्षेत्र के नीमा गांव में पिंटू सिंह के साथ की था. 2006 में पिंटू सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसके बाद संतोष सिंह ने महिला को शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक उसके साथ यौन शोषण किया. उसके साथी राणा सिंह ने भी महिला का यौन शोषण किया. इसके कुछ दिन बाद दोनों व्यक्तियों ने विधवा के साथ शादी करने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement