11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमानी: गरमी का मौसम शुरू होते ही लोड शेडिंग बढ़ी, 10 घंटे ही मिल रही बिजली

कुटुंबा: प्रखंड क्षेत्र में महज 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है. इसके साथ ही लोड शेडिंग की समस्या समाप्त नहीं हो रही है. लोगों की इस शिकायत पर सोमवार को कुटुंबा विधायक राजेश कुमार पावर सब स्टेशन हरदता पहुंचे और कर्मियों से इसकी जानकारी ली. कर्मियों ने बताया कि 20 से 22 घंटा […]

कुटुंबा: प्रखंड क्षेत्र में महज 10 घंटे ही बिजली दी जा रही है. इसके साथ ही लोड शेडिंग की समस्या समाप्त नहीं हो रही है. लोगों की इस शिकायत पर सोमवार को कुटुंबा विधायक राजेश कुमार पावर सब स्टेशन हरदता पहुंचे और कर्मियों से इसकी जानकारी ली. कर्मियों ने बताया कि 20 से 22 घंटा बिजली सब स्टेशन को मिलती है, पर छह घंटा कटौती करने का निर्देश वरीय अधिकारियों से प्राप्त है.

विधायक ने जब इसकी जानकारी प्राप्त की, तो पता चला कि बिल की उगाही नहीं होने के कारण बिजली की कटौती की जाती है. इस पर वहां मौजूद उपभोक्ताओं ने विधायक से कहा कि चार-पांच वर्ष से वे लोग कनेक्शन लिये हैं. मीटर भी लगाया गया है, पर अब तक बिल नहीं आता है.

लोड शेडिंग की समस्या के बारे में कर्मियों ने बताया कि एक पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिससे रिसीयप फीडर में बिजली सप्लाई की जाती है. इसके बाद एक 3.15 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है, जिससे निरंजनापुर व महराजगंज दोनों फीडर में बिजली सप्लाई की जाती है. एक पावर ट्रांसफर्मर यूं ही बेकार पड़ा है, यदि उसे चालू करा दिया जाता, तो लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिल सकती थी. विधायक ने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से बात की और कार्रवाई करने की बात कही. विधायक ने कहा कि यदि सुधार नहीं होता है, तो इसके लिए वे विभाग के प्रधान सचिव से मिलेंगे और कार्रवाई की जायेगी. विधायक के साथ कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह समेत अन्य लोग थे. कर्मियों ने भी अपनी समस्या से विधायक को अवगत कराया और कहा कि 10 माह से मानदेय नहीं दिया गया है और एजेंसी के बदलने से उन्हें हटाने की चर्चा भी हो रही है.
सेवा समाप्ति के पत्र के बाद भी कर रहे हैं कार्य : पावर सब स्टेशन में कार्यरत एसबीओ दुधेश्वर राम को एजेंसी द्वारा सेवा समाप्ति का पत्र निर्गत कर दिया गया है. एजेंसी के अनुसार एक अप्रैल से ही उनकी सेवा समाप्त हो गयी है. इसके बाद भी वे कार्य पर लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें