अंबा. प्रखंड के सुही गांव के देवी मंदिर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन कार्यक्रम सोमवार को भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ. अखंड के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लिए. विधायक राजेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष नीलम सिंह, पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडेय आदि शामिल हुए और अखंड का आनंद उठाया. विधायक ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे भक्तिमय वातावरण का निर्माण होता है.
इसके साथ ही, आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है. कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखे. अखंड में सुही समेत खपिया, अंबा शाही, दुधमी गांव के ग्रामीण भाग लिए. धर्मावलंबियों का मानना है कि कलियुग में भगवान राम का नाम से बड़ा कोई मंत्र नहीं है.नाम के स्मरण से सुख शांति व समृद्धि मिलती है.
आयोजन में पूर्व पंस सदस्य निकु देवी, सुदर्शन पांडेय, अजीत पांडेय आदि ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा. इधर पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह के सौजन्य से तुरता में अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था. अंबा चौक के समीप हनुमान मंदिर में भी सोमवार से अखंड कीर्तन की शुरुआत की गयी है. गांव-गांव में हो रहे इस आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना है. बताते चलें कि रामनवमी के अवसर पर किसी गांव में अखंड तो कहीं दोगोला का आयोजन किया जा रहा है.