औरंगाबाद नगर : संज्ञा समिति गया धाम गया द्वारा रविवार को आयोजित समारोह में ‘संज्ञा दर्पण पत्रिका’ का लोकार्पण श्रीश्री 1008 स्वामी शैलेंद्र आनंद भारती सहित अन्य लोगों ने किया. कार्यक्रम में जय कृष्ण पाठक राही व डा सुरेंद्र मिश्र मौजूद थे. समिति के सचिव चंद्र नरेश पांडे ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने विश्व को बहुत कुछ दिया है.
चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम हो या राजनीति, खेल हो या कला, संस्कृति धर्म हो या अध्यात्म, सभी क्षेत्रों में ब्राह्मणों का योगदान बढ़-चढ़ कर है. देव प्रखंड उप प्रमुख मनीष पाठक ने गरीब ब्राह्मणों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक कोष की स्थापना की घोषणा की है. मौके पर भैरवनाथ पाठक, धनंजय कुमार पांडेय, नारायण मिश्र, सुभाष चंद्र त्रिवेदी, महेंद्र पांडेय, चंद्रकांत मिश्र, गुप्तेश्वर पाठक, अशोक मिश्रा, अनुज कुमार पाठक, विनोद कुमार पांडेय, लाल भूषण मिश्र आदि थे.