अंबा : माओवादी मध्य जोनल कमेटी ने 10 अप्रैल को बिहार के औरंगाबाद व गया तथा झारखंड के चतरा व पलामू जिले में बंद का एलान किया है. इस आशय की विज्ञप्ति मध्य जोनल कमेटी प्रवक्ता प्रशांत ने जारी किया है. बताया गया है कि पलामू जिले के मोहम्मद्गंज थाना क्षेत्र के सीता चुंआ जंगल में विगत दिनों तीन साथियों को साजिश के तहत मार दिया गया है.
पुलिस के सहयोग से टीपीसी कोर्बट ने इस घटना का अंजाम दिया है. कामरेड अजय, कामरेड सुरेन्द्र तथा कामरेड धीरेन्द्र को सोये हुए अवस्था में वार कर जान से मारा गया था. एक साथी को घायल भी किया गया था. टीपीसी के द्वारा घटना के अंजाम देते वक्त पुलिस घटना स्थल के आस-पास मौजूद थी. सोये हुए साथियों को मार कर पुलिस इसे मुठभेड़ बता रही है. उन्होंने इस घटना का कड़ी निंदा की है़ कहा है कि हम तीन का बदला 30 से लेंगे़