साथ में बनाया जा रहा है पुलिस पोस्ट
Advertisement
जामा मसजिद के दोनों ओर लगेंगे बैरियर
साथ में बनाया जा रहा है पुलिस पोस्ट औरंगाबाद कार्यालय : रामनवमी पर्व पर छह अप्रैल को निकलनेवाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. इससे संबंधित जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि […]
औरंगाबाद कार्यालय : रामनवमी पर्व पर छह अप्रैल को निकलनेवाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. इससे संबंधित जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि इस बार जामा मसजिद के पूरब और पश्चिम 100-100 गज की दूरी पर दो बैरियर लगाये जा रहे हैं. दोनों बैरियर पर पुलिस पोस्ट होगी और वहां दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे.
यह बैरियर नमाज के समय जुलूस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लगाया जा रहा है. डीएम ने आगे बताया कि जामा मसजिद में नमाज का समय पौने पांच बजे और सवा छह बजे है. दोनों वक्त होनेवाले नमाज के समय में आधे घंटे के लिए बैरियर लगा दिया जायेगा. डीएम ने यह भी कहा कि बैरियर के अंदर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. इनके अलावे रामनवमी जुलूस के पूजा समिति के भी कार्यकर्ता रहेंगे. इसके लिए उन्हें सूचित कर दिया गया है कि आप अपने वालंटियर को भेज दें, ताकि वे प्रशासन के सहयोग कर सकें.
डीजेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम ने इस बार डीजे बजानेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एनडीसी को आदेश दिया है कि डीजेवालों की सूची एकत्र करें और यह देखे कि कौन-कौन डीजे के संचालक प्रशासनिक आदेश का अनदेखी कर रहे हैं.
साथ ही, हमने डीजेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. डीएम ने यह भी कहा कि डीजे संचालक सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनदेखी कर रहे है. हम किसी भी परिस्थिति में कानून का उल्लंघन करने का इजाजत नहीं देंगे. इस बार डीजेवालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
झांकी की मांगी गयी है सूची : प्रशासन ने सभी पूजा समिति द्वारा निकाली जानेवाली झांकियों की सूची मांगी है. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी पूजा समिति ऐसी झांकी तो नहीं निकाल सके, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंच रहा हो. प्रशासन इसकी पूरी निगरानी कर रहा है.
रामनवमी को ले निकला बाइक जुलूस : देव. देव प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार महावीर अखाड़ा समिति के तत्वावधान में जय श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य बाइक जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का नेतृत्व अखाड़ा समिति के संरक्षक सह स्थानीय समाजसेवी आलोक सिंह ने किया. देव सूर्य मंदिर से निकल कर यह जुलूस बाजार होते हुए देव गोदाम, चांदपुर, सुदी बिगहा, शरब बिगहा, हरिकीर्तन बिगहा, भवानीपुर, बेलसारा, सड़ाकर, तिलौता बिगहा, कुरका, सरेंजा, दीवान बाग गांव होते हुए वापस देव सूर्य मंदिर के समीप समाप्त हुआ. अखाड़ा समिति के संरक्षक आलोक सिंह ने बताया कि बुधवार को भव्य झांकी निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement