27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होठों पे मुहब्बत के फसाने नहीं..

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मोहा मन एडीजी आलोक राज ने भी पेश की गजलें औरंगाबाद शहर : फूल सा कुछ कलाम और सही, एक गजल उसके नाम और सही. होठों पे मुहब्बत के फसाने नहीं आते, दिल चुराके न हमको भुलाया करो. गजल की इन चंद पंक्तियो के साथ विधि-व्यवस्था के एडीजीपी आलोक राज […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने मोहा मन

एडीजी आलोक राज ने भी पेश की गजलें
औरंगाबाद शहर : फूल सा कुछ कलाम और सही, एक गजल उसके नाम और सही. होठों पे मुहब्बत के फसाने नहीं आते, दिल चुराके न हमको भुलाया करो. गजल की इन चंद पंक्तियो के साथ विधि-व्यवस्था के एडीजीपी आलोक राज ने संगीत भरी शाम में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने संगीत के जलवे से ऐसी समां बांधी कि सुननेवाले खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर हो गये.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार की रात शहर के एक होटल के सभागार में जिला नागरिक परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडीजीपी आलोक राज, जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, आयकर आयुक्त स्वेताभ सुमन, पूर्व आइएएस रामनिवास पांडेय,
मशहूर कलाकार उर्वशी झा आदि शामिल थे. प्रारंभ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बेटियो को बचाने और उन्हें संवारने पर वक्ताओं ने संकल्पित मुद्रा के साथ अपनी-अपनी राय रखी. तत्पश्चात संध्या बेला से संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. चर्चित गायिका उर्वशी झा ने सत्यम, शिवम, सुंदरम, बइया न धरो बलमा, काहे तरसाये जियरा, दमादम मस्त कलंदर सहित कई दमदार गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों को कार्यक्रम में बांधे रखा. एडीजीपी आलोक राज जब गायक के अंदाज में स्टेज पर बैठ कर माइक थामे, तो उपस्थित लोगों ने दिल खोल कर उनका स्वागत किया. इसके बाद तो उन्होंने गजलों की बौछार कर दी. दर्शकों ने कुछ डिमांड भी की, जिसे उन्होंने पूरा भी किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर डाॅ रविरंजन, संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्रिवेदी, सचिव उज्ज्वल सिंह, रमेश कुमार, व्यवसायी श्याम किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें