प्राथमिकी में दर्ज है आरोपित का नाम
औरंगाबाद नगर : व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नगर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभय कुमार सिंह है. पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर कर्मा रोड से की गयी. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ पीएन साह ने बताया कि हमलावर पुलिस के भय से फरार चल रहा था. जैसे ही सूचना मिली कि वह कर्मा रोड में है, तो अनुसंधानकर्ता रंजीत कुमार दल बल के साथ कर्मा रोड पहुंचे व उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि सोमवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पर हथौड़ी से जानलेवा हमला किया गया था. हमला उस वक्त हुआ था, जब अधिवक्ता कुमार योगेंद्र नारायण सिंह एडीजे-सात के न्यायालय से लौट कर सिविल कोर्ट परिसर में ही स्थित अधिवक्ता कक्ष में अपनी सीट पर बैठे थे. इस दौरान अभय कुमार सिंह नामक व्यक्ति अधिवक्ता कक्ष में पहुंचा और उनके पीछे से लोहे की हथौड़ी से सिर पर कई प्रहार किये. जब उनके माथे से खून का रिसाव होने लगा, तो आसपास बैठे अधिवक्ता दौड़े. लेकिन, हमलावर फरार हो गया.
हालांकि, जिस हथौड़ी से अधिवक्ता पर हमला किया गया, उसे उसने मौके पर ही छोड़ दिया था. पुलिस ने हथौड़ी जब्त कर ली थी.
इस हमले में अधिवक्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उनका इलाज औरंगाबाद शहर से बाहर निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. अधिवक्ता के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें एक साजिश के तहत हमला करने व कराने का आरोप लगाया था.