11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक मशीनों से लैस अस्पताल खुला

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के लोगों को रोटरी क्लब द्वारा एक बड़ा तोहफा आंख अस्पताल के रूप में दिया गया है. इसका शुभारंभ भी गुरुवार की देर शाम हो गया. औरंगाबाद रोटरी सिंगापुर आइ हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ डायरेक्टर शेखर मेहता, सिंगापुर रोटरी के अध्यक्ष गैरी डेविड टेलर ने किया. इस मौके पर अतिथि […]

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले के लोगों को रोटरी क्लब द्वारा एक बड़ा तोहफा आंख अस्पताल के रूप में दिया गया है. इसका शुभारंभ भी गुरुवार की देर शाम हो गया. औरंगाबाद रोटरी सिंगापुर आइ हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ डायरेक्टर शेखर मेहता, सिंगापुर रोटरी के अध्यक्ष गैरी डेविड टेलर ने किया. इस मौके पर अतिथि हीरालाल यादव, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डाॅ बिंदु सिंह, डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद, औरंगाबाद चेयरमैन महमूद आलम, सचिव अजीत चंद्रा, कोषाध्यक्ष खान इमरोज,

रोटेरियन मुन्ना प्रसाद, मरगूब आलम, संजय सिंह, डाॅ वीरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सरिता सिंह, डाॅ विनय कुमार, डाॅ अभय कुमार, अरूणंजय सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, डाॅ शोभा रानी, डाॅ रविरंजन सहित शहर के कई डॉक्टर, समाजसेवी, बुद्धिजीवी उपस्थित थे. औरंगाबाद रोटरी चेयरमैन महमूद आलम ने बताया कि औरंगाबाद जिले के लिए रोटरी का आंख अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा. देश-विदेश के डॉक्टर मरीजों के लिए अपनी सेवा देंगे. लगभग 62 लाख रुपये अस्पताल पर खर्च किये गये हैं.

अत्याधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों का इलाज किया जायेगा. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में आंख की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए कोई बेहतर अस्पताल नहीं होने की वजह से जिले से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब रोटरी क्लब द्वारा लगाये गये अस्पताल से जिले में ही मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. इलाज से लेकर ऑपरेशन की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें